फतेहपुर: जिलाधिकारी ने रेशम उत्पादन वृद्धि के लिए किया प्रेरित
- राजकीय रेशम फार्म का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण फतेहपुर,10 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार को रेशम
राजकीय रेशम फार्म का निरीक्षण करते जिलाधिकारी श्रुति


राजकीय रेशम फार्म का निरीक्षण करते जिलाधिकारी श्रुति


- राजकीय रेशम फार्म का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

फतेहपुर,10 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार को रेशम विकास विभाग के राजकीय रेशम फार्म अल्लीपुर का जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। उन्होंने फार्म पर अर्जुन नर्सरी, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट एवं मनरेगा कनर्वेजेन्स अन्तर्गत अर्जुन पेड़ों पर थाला निर्माण के कार्यों को देखा और रेशम उत्पादन बढ़ाने की बात कही।

फार्म पर मौजूद रेशम कीटपालकों से रेशम कीटपालन सम्बंधी जानकारी ली और मनरेगा कन्वर्जेंस अन्तर्गत कराये जा रहे थाला निर्माण आदि कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

रेशम विभाग सहायक निदेशक द्वारा ने बताया कि रेशम 04 प्रकार मूंगा रेशम, शहतूती रेशम, टसर रेशम एवं एरी रेशम होता है जिसमें से जनपद फतेहपुर में दो प्रकार रेशम, जिसमें टसर रेशम एवं एरी रेशम के उत्पादन का कार्य होता है। जनपद में 05 राजकीय टसर रेशम फार्म हैं, अल्लीपुर, मनावा, सिल्मी नरैनी एवं एकारी जिसमें अर्जुन पेड़ों पर वर्ष में 02 बार प्रथम अम्पतिया फसल माह जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रारम्भ होती है एवं द्वितीय डाबा फसल माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से कीटपालन कर कीटपालक उत्पादित कोया को विक्रय कर प्रति फसल 12 हजार से 15 हजार रुपये आय प्राप्त करते है।

एरी रेशम जनपद के 06 विकास खण्ड देवमई, खजुहा, अमौली असोथर हथगांव एवं धाता के कीटपालक अपने खेतों में अन्य फसलों के साथ सहफसली के रूप में अरण्डी की फसल करते है एरी रेशम की वर्ष में चार फसल होती है दो बीजू फसल प्रथम मानसून फसल माह सितम्बर एवं पतझड फसल (बीजू) माह दिसम्बर, जनवरी में की जाती है वर्ष में दो बार व्यवासायिक फसल-पतझड फसल माह अक्टूबर एवं बसन्त फसल माह फरवरी मार्च में की जाती है। रेशम कीटपालन का कार्य 25 से 30 दिन में पूर्ण हो जाता है। अरण्डी पत्ती का उपयोग एरी रेशम कीटपालन में किया जाता है उत्पादित रेशम अकोया विक्रय कर कृषक व कीटपालक अतिरिक्त आय प्राप्त करते हैं।

निरीक्षण के समय अशोक कुमार गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा, सुरेन्द्र प्रताप, सहायक रेशम विकास अधिकारी, मो० यासीन कनिष्ठ सहायक, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित