आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर),10 जून (हि.स.)। शहर की किच्छा रोड पर शनिवार को एक पेंट की दुकान में आग लग गई
Property worth lakhs burnt to ashes due to fire


रुद्रपुर (उधम सिंह नगर),10 जून (हि.स.)। शहर की किच्छा रोड पर शनिवार को एक पेंट की दुकान में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसने दुकान के साथ घर और गोदाम को भी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

किच्छा रोड पर इकराम पाशा की पाशा इंटर प्राइजेज के नाम से पेंट और हार्डवेयर की दुकान है। दुकान के ऊपर गोदाम बना हुआ है। दुकान के पीछे इकराम का घर है। आज दोपहर को अचानक दुकान में आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए गोदाम और घर को अपने चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटना पर पहुंच गई और डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों का पता नही चल पाया है। अलबत्ता आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। सीएफओ वंश बहादुर ने बताया कि तीन फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। संभावना लग रही है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा/रामानुज