गांजा और स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
जयपुर, 10 जून (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक प
तीन ड्रग्स माफियाओं से पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में गांजा और स्मैक


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 11 किलो 800 ग्राम गांजा और एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुलेश चौधरी ने बताया कि सीएसटी ने जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ मुरलीपुरा एवं बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले मुकेश सैनी (19) निवासी अलीगढ़ जिला टोंक हाल सेन्ट्रल कॉलोनी मुरलीपुरा जयपुर,अनीश अहमद (24) निवासी उनियारा जिला टोंक और शंकर सवांई (33) निवासी अस्का जिला गंजम (ओडिसा) हाल मानसिंहपुरा कच्ची बस्ती बजाज नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपितों के पास से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 11 किलो 800 ग्राम गांजा, परिवहन प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित मुकेश सैनी यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक दादी का फाटक जयपुर निवासी गोविन्द बन्ना के कहने पर पांच नम्बर पुलिया के नीचे किसी लड़के को देने आये था। वहीं गिरफ्तार आरोपित शंकर सवांई यह अवैध मादक पदार्थ गांजा ओडिशा के फुलवानी जिले के भंजननगर जंगल से आदिवासियों से लेकर आया था और सदर थाना इलाके में स्थित हसनपुरा हटवाडा सब्जी मण्डी के पास रहने वाले सनी नाम के व्यक्ति को बेचनस था। जिसके रुपये सनी ने उसे फोन-पे के माध्यम से देता था। गिरफ्तार आरोपितों से मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर