हरदोई, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने शनिवार को भाजपा के मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में योगी सरकार की विकास योजनाओं को देख विपक्षी घबरा गए हैं।
उन्होंने कहा कि देश में विकास के नए आयाम बनते देख विपक्ष के सभी नेता घबराकर यहां से वहां गठबंधन के लिए दौड़ लगा रहे हैं। यह सभी विपक्षी नेता कितने भी नापाक गठबंधन बना लें देश की जनता फिर से गठबंधन की कमजोर सरकारों के जाल में फंसकर देश के विकास की गति को रोकने वाली नहीं है। नितिन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन जनता के साथ है, जनता ही जनार्दन होती है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में हमारे देश की एक मजबूत साख बनी है। विश्व के बड़े-बड़े देश के नेता भारत की ओर आशा भरी निगाह से देखते हैं, ग्लोबल लीडर मोदी से अच्छे संबंधों को लेकर लालायित है।
कार्यकर्ता अभी से रणनीति बनाकर कार्य करना शुरू कर दें, प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर हैट्रिक लगाना तो तय है।
सवायजपुर की मोर्चा संयुक्त बैठक मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में शाहाबाद विधानसभा की बैठक राज्यमंत्री रजनी तिवारी एवं सांसद जयप्रकाश रावत तथा सांडी विधानसभा की मोर्चा बैठक सांसद जयप्रकाश एवं विधायक प्रभास कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ अम्बरीष
/राजेश