पाकिस्तानी अखबारों सेः बजट की खबरें सुर्खियों में छाईं, वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी
- आईएमएफ के साथ जल्द समझौता जल्द होने के प्रधानमंत्री के बयान को भी महत्व नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)
Finance Minister Ishaq Dar presenting Budget


- आईएमएफ के साथ जल्द समझौता जल्द होने के प्रधानमंत्री के बयान को भी महत्व

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। पड़ोसी देश पाकिस्तान से शनिवार को छपे सभी अखबारों में नेशनल असेंबली के बजट सत्र में पेश किए गए संघीय बजट से संबंधित खबरें छाई हैं। वित्त मंत्री इसहाक डार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 144 खरब 60 अरब रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। इसमें 200 अरब रुपयों के नए टैक्स लगाए गए हैं। वेतन और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी, पंखे, बड़ी गाड़ियां, बल्ब आदि महंगे किए गए हैं। सोलर पैनल, बैटरी, आईटी उपकरण, मशीनरी और डाईपर सस्ते किए गए हैं। मजदूरों का कम से कम वेतन 32 हजार रुपये किया गया है। ओवरसीज पाकिस्तानियों, कारोबारियों, महिला उद्यमियों के लिए छूट का ऐलान किया गया है। युवाओं को कर्ज और लैपटॉप देने की भी घोषणा की गई है।

अखबारों ने लिखा है कि वित्त मंत्री के रूप में पाकिस्तान में सातवीं बार बजट पेश करने का इसहाक डार ने रिकॉर्ड स्थापित किया है। बजट में विकास कार्यों के लिए 1150 अरब रुपयों की व्यवस्था की गई है। रक्षा बजट 18 खरब 4 अरब रुपये का पेश किया गया है। सिविल प्रशासन के लिए 714 अरब रुपये निर्धारित किए गए हैं। बांधों के निर्माण और तापी समेत अन्य बिजली प्रोजेक्ट के लिए 205 अरब रुपये निर्धारित किया गया है। कलाकारों और पत्रकारों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बजट में एक अरब रुपये की व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय मंत्रियों का कहना है कि सरकार ने सभी को राहत देने की कोशिश की है। आने वाली सरकार नया बजट ला सकती है। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि बजट अर्थव्यवस्था को व्याप्त खतरे और चैलेंज से निपटने की क्षमता नहीं रखता है। विपक्ष का कहना है कि बजट लक्ष्य की प्राप्ति से दूर है, यह ब्याज वाला बजट है, वाइट पेपर जारी करेंगे। महंगाई बेरोजगारी को लेकर वित्त मंत्री ने कोई योजना नहीं पेश की है।

इसके साथ ही अखबारों ने आईएमएफ समझौते को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को भी महत्व के साथ प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा है कि आईएमएफ के एमडी से एक घंटे से अधिक बातचीत हुई है। उन्होंने समझौते का मौखिक वादा किया है। सभी शर्तें ज्यों की त्यों पूरी की गई हैं, समझौते में फिलहाल कोई रुकावट नहीं है। आम आदमी पर महंगाई का बेपनाह बोझ है। राजनीतिक स्थिरता की वजह से अरबों-खरबों झोकना फायदेमंद नहीं है।

कुछ अखबारों ने सांख्यिकी विभाग का साप्ताहिक आंकड़ा प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि महंगाई दर 39.26 प्रतिशत के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है। 21 जरूरी वस्तुएं महंगी और 10 सस्ती हुई हैं। टमाटर, चिकन, लहसुन, प्याज, आलू, चाय के दामों में वृद्धि हुई है। पनामा पेपर लीक मामले में 436 लोगों के खिलाफ नैब के जरिए जांच शुरू किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के रिमार्क को जगह मिली है। अदालत ने कहा है कि यह इंसाफ के तकाजे के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस केस पर एक महीने के लिए सुनवाई टाल दी है।

अखबारों ने हमदर्द यूनिवर्सिटी के चांसलर का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन पाकिस्तान की हर्बल दवाइयां बनाने में मदद कर सकता है। अखबारों ने चीन में निर्मित पानी का जहाज एनएस शाहजहां के कराची पहुंचने की खबरें दी हैं। पाकिस्तान नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने जहाज का बंदरगाह पर स्वागत किया है। अखबारों ने पाकिस्तान में आतंकवाद का पर्याय बने आतंकवादी सनाउल्लाह को अफगानिस्तान में मार गिराए जाने की खबरें दी है। इसके ऊपर एक करोड़ डॉलर का इनाम था। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक ने जम्मू-कश्मीर में जारी हिजाब विवाद पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। अखबार लिखता है कि स्थानीय निवासियों ने स्कूलों में लड़कियों के हिजाब पहनकर आने पर पाबंदी लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया है। श्रीनगर में स्कूलों में हिजाब पहनकर आने की पाबंदी के आदेश को वापस लेने की भी खबरें हैं। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हिजाब पर पाबंदी की संभावनाएं कश्मीरियों को किसी भी सूरत में कबूल नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/पवन