नेहरू युवा केंद्र जम्मू ने जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया
जम्मू, 10 जून (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र जम्मू ने एमओवाईएएस के तहत जीसीडब्ल्यू परेड ग्राउंड जम्मू के
नेहरू युवा केंद्र जम्मू ने जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया


जम्मू, 10 जून (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र जम्मू ने एमओवाईएएस के तहत जीसीडब्ल्यू परेड ग्राउंड जम्मू के सहयोग से भार्गव पब्लिक स्कूल, सुपवाल सांबंदर आजादी का अमृत महोत्सव के सभागार में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव में चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी, उद्घोषणा और सांस्कृतिक समूह कार्यक्रम शामिल थे। इस कार्यक्रम में जिला सांबा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। निसार अहमद बट, राज्य निदेशक, एनवाईकेएस, जम्मू-कश्मीर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और मुख्य घटकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूल, और जिला सांबा के गैर सरकारी संगठन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने युवाओं को आगामी कार्यक्रम मेरी माट्टी मेरा देश में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और युवाओं से उक्त कार्यक्रम की भावना को जिले के कोने-कोने तक ले जाने का अनुरोध किया और आशा व्यक्त की कि युवा पोर्टल मेरिलाइफ पर पंजीकृत होंगे। मुख्य अतिथि केशव दत्त शर्मा ने भव्य आयोजन के लिए ने.यु.के. जम्मू के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि सांबा के युवा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगे आते हैं और इस मंच का सर्वोत्तम उपयोग करते हैं।

वहीं भार्गव बीएड कॉलेज, सांबा की सांस्कृतिक टीम ने पहला पुरस्कार जीता, जबकि गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल (एनजीओ) गुढ़ा सलाथिया और भार्गव पब्लिक स्कूल सांबा को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

भाषण प्रतियोगिता में अदिति शलोत्रा पहले, आरती देवी दूसरे और दिव्या ठाकुर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पेंटिंग में पूनम विजेता रही जबकि हरगुन व आदर्श भाऊ उपविजेता रहे। कविता में अनिकेत पंगोत्रा ने पहला, दिव्या चिब और दिव्या वर्मा ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी में दीपशिखा विजयी रहीं, जबकि शिखा भारती और उतेजना संब्याल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान