एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकी के घर की ली तलाशी
किश्तवाड़, 10 जून (हि.स.)। एनआईए ने शनिवार को किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकी के घर
एनआईए ने हिजबुल मुहाहिदीन के एक सक्रिय आतंकी के घर की ली तलाशी


किश्तवाड़, 10 जून (हि.स.)। एनआईए ने शनिवार को किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकी के घर की तलाशी ली।

किश्तवाड़ पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक केस एफआईआर नंबर 01/2022 यू/सेक्शान 13/18/19/20/39/यूएपीए, 7/25 आई.ए. अधिनियम, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में एनआईए कोर्ट जम्मू से हाउस सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकी मुदस्सिर अहमद पुत्र तारिक हुसैन निवासी तंदर दच्छन के घर की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु या दस्तावेज की बरामदगी के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/संजीव