समाचार पत्र प्रेरणा भारती के मोबाइल ऐप का शुभारंभ
कछार (असम), 10 जून (हि.स.)। दक्षिण असम से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रेरणा भारती के मोबाइल ऐ
Prerna Bharti


कछार (असम), 10 जून (हि.स.)। दक्षिण असम से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रेरणा भारती के मोबाइल ऐप का आज शुभारंभ कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर के प्रेस क्लब में किया गया। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रेरणा भारती के प्रकाशक पत्रकार और समाजसेवी दिलीप कुमार ने बताया कि पाठकों को 24 घंटे ताजा समाचारों से अपडेट करने के लिए प्रेरणा भारती ने मोबाइल ऐप को लांच किया है। इस ऐप में लोग अपनी मनचाही नई-पुरानी सभी खबरें देख सकते हैं। ई-पेपर भी पढ़ सकते हैं। इसे गुगल प्ले स्टोर से एप निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

कार्यक्रम में प्रेरणा भारती की तकनीकी सहायक अभिनंदिता कुमार ने प्ले स्टोर से प्रेरणा भारती ऐप को डाउनलोड करके दिखाया तथा इसकी खूबियों के बारे में बताया। प्रेस क्लब के महासचिव शंकर दे ने कहा कि इस ऐप से शिलचर समाचार जगत में एक नए युग का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही मैं देख रहा हूं की प्रेरणा भारती निष्पक्ष निर्भीक होकर पीड़ित और शोषित लोगों की आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा भारती एक आदर्श के ऊपर चल रही है। नई पीढ़ी हिंदी को पसंद करती है, इसलिए प्रेरणा भारती का भविष्य उज्ज्वल है।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक शशिकांत चौथाईवाले ने कहा कि कठिन परिस्थिति में प्रेरणा भारती का काम शुरू हुआ और अथक परिश्रम करके प्रकाशक और संपादक सीमा ने इसे आगे बढ़ाया है। प्रेरणा भारती अपने बल पर आगे बढ़ी है, समाचार पत्र चलाना कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि सभी को युगानुकूल चलना पड़ेगा वरना हम पीछे छूट जाएंगे। आने वाले दिनों में प्रेरणा भारती की और उन्नति होगी तथा जागरण का माध्यम बनेगी।

वहीं ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री ने भी प्रेरणा भारती की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रेरणा भारती की संपादक सीमा कुमार ने कहा कि समय के साथ चलने में ही समझदारी है, इसलिए हमने प्रिंट मीडिया के साथ-साथ डिजिटल मीडिया का भी प्लेटफार्म खड़ा किया है।

इस मौके पर अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/प्रभात