15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा पीएम आवास योजना का अपूर्ण आवास
बेगूसराय, 10 जून (हि.स.)। आवास प्लस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य 18 हजार 230 के विरु
बैठक


बैठक


बैठक


बेगूसराय, 10 जून (हि.स.)। आवास प्लस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य 18 हजार 230 के विरुद्ध 16 हजार 535 आवास पूरा कराया गया। शेष अपूर्ण आवास को 15 अगस्त 2023 तक पूरा कराया जाएगा। शनिवार को कारगिल भवन में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश डीएम रोशन कुशवाहा ने दिया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल लक्ष्य एक लाख सात हजार 516 प्राप्त हुआ था। जिसमें से एक लाख 354 आवास पूर्ण कराया जा चुका है। इस योजना के तहत 330 भूमिहीन को सहायता राशि देते हुए 266 लाभुकों की स्वीकृति जिला से की जा चुकी है। शेष आवास पूर्ण करने के लिए अभियान चलाएं।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 150 लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमें 122 आवास पूर्ण किया जा चुका है, शेष 28 आवासों को बीडीओ 15 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण कराएं। राशि लेकर आवास नहीं बना बनाने वाले पर बीडीओ नोटिस एवं नीलाम पत्र दायर करें।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-टू के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।

डीएम ने बताया कि लक्षित 217 में से 159 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए एनओसी प्राप्त हुआ है। जिसमें 33 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण हो गया। 113 इकाईयों का निर्माण प्रक्रियाधीन है तथा 13 पंचायतों में कार्य शुरू नहीं हुआ है। ओडीएफ प्लस के लक्षित 699 में से 34 गांवों को मॉडल घोषित किया जा चुका है। शौचालय निर्माण के लक्ष्य 31 हजार 780 के विरूद्ध 25 हजार 98 लाभुकों का जांचोपरांत एसबीएमजी पोर्टल पर इंट्री किया गया तथा 17 हजार 731 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि भेजी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा