बालासोर ट्रेन हादसे में घायलों के लिए रायगढ़ में 14 जून को विशाल ब्लड डोनेशन कैंप
जेसीआई लगाएगी कैंप, सभी लोगों से रक्तदान की अपील रायगढ़, 10 जून (हि.स.)। बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में
बालासोर ट्रेन हादसे में घायलों के लिए रायगढ़ में 14 जून को विशाल ब्लड डोनेशन कैंप


जेसीआई लगाएगी कैंप, सभी लोगों से रक्तदान की अपील

रायगढ़, 10 जून (हि.स.)। बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 288 लोगों की मौत पर जेसीआई ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए घायल एक हजार लोगों की मदद के लिए 14 जून को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया है। कैंप 8 बजे सुबह से शाम 5.30 बजे तक चलेगा। जेसीआई रायगढ़ के सभी सदस्यों ने शनिवार को इस रेल हादसे में मृत लोगों को सेवा के रूप में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश के साथ हमारे क्लब के सभी सदस्य अत्यधिक मर्माहित हैं और अब हमारा दायित्व है कि अन्य लोगों की तरह हम भी पीड़ित लोगों की मदद करें।

इसी कड़ी में एक छोटी सी सेवा ब्लड डोनेशन करने का निर्णय लिया गया है जो अपेक्स हॉस्पिटल के मार्गदर्शन में दुल्हन सारी शोरूम गद्दी चौक रायगढ़ में 14 जून की सुबह 8 से 5:30 बजे तक चलेगा और यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि कम से कम 288 मृतकों की याद में हम इस कैंप में कम से कम 288 यूनिट ब्लड इकट्ठा करके पीड़ितों तक पहुंचा सकें। इस मौके पर सदसयों ने सभी रायगढ़ वासियों से निवेदन किया है कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में अपना योगदान अवश्य दें, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा पहुंचा सकें और जो लोग घायल हुए हैं उनको किसी प्रकार के ब्लड की कमी इलाज के दौरान ना हो यह भी सुनिश्चित कर सके। यह कार्यक्रम जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्तमान अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल, सचिव मुकेश केडिया, व डायरेक्टर विनय अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जेसीआई पीआरओ जैसी रजत बट्टीमार द्वारा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान