हॉकी इंडिया ने की नेशनल कोचिंग कैंप के लिए 33-सदस्यीय भारतीय महिला कोर समूह की घोषणा
नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शनिवार को वरिष्ठ महिला नेशनल कोचिंग कैंप के लिए 33-सदस्यीय
Hockey India-Indian Womens Core Group-National Camp


नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शनिवार को वरिष्ठ महिला नेशनल कोचिंग कैंप के लिए 33-सदस्यीय कोर प्रोबेबल्स समूह की घोषणा की है। कैंप का आयोजन 11 जून से 11 जुलाई तक साईं के बेंगलुरु केन्द्र में किया जाएगा।

यह कैंप चीन में हांग्जो एशियाई खेलों के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा है, जो इस साल सितंबर-अक्टूबर में निर्धारित है।

कैंप में भारतीय महिला हॉकी टीम की नवनियुक्त विश्लेषणात्मक कोच एंथनी फैरी, जो पांच मैचों के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ी थीं, भी शामिल होंगे। फैरी पूर्व में जापानी महिला टीम के साथ थीं और 2018 में उन्होंने एशियन गेम्स जकार्ता-पालमबैंग में जापान के स्वर्ण पदक उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच, जनेके शोपमैन ने कहा, “हमारे बेसलाइन फिजिकल आउटपुट की स्थापना और पिछले शिविर में व्यक्तिगत सुधार के बाद, अब हमारा फोकस टीम संरचना और रणनीति को बढ़ाने पर है। इसके अलावा, शिविर में विश्लेषणात्मक कोच एंथनी फैरी के शामिल होने से निश्चित रूप से हमारे टीम की रणनीति और मजबूत होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के हमारे हालिया दौरे, जहां हमने मेजबानों के खिलाफ पांच मैच खेले, हमें उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद की जिन पर तत्काल ध्यान देने की और एक टीम के रूप में सुधार करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। हांग्जो एशियाई खेलों के लिए यदि हम सबसे अच्छी तरह से तैयारी करना चाहते हैं, तो हमें हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देना होगा।”

भारतीय कोर समूह इस प्रकार है-

गोलकीपर-सविता, रजनी एतिमरपू, बिच्छू देवी खरीबम, बंसरी सोलंकी।

डिफेंडर्स- दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकले, ज्योति छेत्री, महिमा चौधरी।

मिडफील्डर-निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजुर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर,वैष्णवी फाल्के, अजमिना कुजुर।

फॉरवर्ड- लालरेमसियामी,नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगिता कुमारी, मुमताज खान, सुनलीता टोप्पो।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील