पुलिस दबिश के कारण हत्या कांड के अभियुक्त ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
पूर्वी चंपारण,10 जून(हि.स.)।कोटवा थाने के जसौली पट्टी गांव में एक किशोर रूपम पासवान की चाकू गोद कर ह
प्रतीकात्मक तस्वीर


पूर्वी चंपारण,10 जून(हि.स.)।कोटवा थाने के जसौली पट्टी गांव में एक किशोर रूपम पासवान की चाकू गोद कर हत्या करने का मुख्य आरोपी आलोक कुमार ने न्यायालय में सरेंडर किया है। कोटवा पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। बताया गया है कि पुलिस की दबिश को देखते हुए आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

6 जून की रात उक्त गांव के वार्ड नं 4 में अनिल कुंअर के खेत के पास प्रेमी युगल को उनके आधी रात में मिलने को लेकर पूछताछ करना रूपम को भारी पड़ गया , क्योंकि तत्काल उसे चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। रूपम व उसका मित्र पड़ोसी गाव गोसाईबारी से शादी समारोह से लौट रहे थे। मामले में मृतक का भाई अनीश कुमार ने आलोक के अलावे 4 को नामजद किया है। एसआइ राजीव कुमार ने बताया है कि शीघ्र उक्त अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा