गुुरुग्राम: कांग्रेस सरकार ने दक्षिण हरियाणा को पीछे धकेला था: सत्यप्रकाश जरावता
-सीएम मनोहर लाल ने विकास में बढ़ाया आगे गुरुग्राम, 10 जून (हि.स.)। नगर निगम मानेसर की ओर से सेक्टर-8
फोटो नंबर-02: मानेसर नगर निगम क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक सत्यप्रकाश जरावता।


-सीएम मनोहर लाल ने विकास में बढ़ाया आगे

गुरुग्राम, 10 जून (हि.स.)। नगर निगम मानेसर की ओर से सेक्टर-83 स्थित पाम गार्डन सोसायटी के क्लब हाउस में खुला दरबार लगाया। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी और मौके पर ही काफी शिकायतों का निपटारा भी किया। कुछ शिकायतों के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

खुला दरबार में विधायक सत्यप्रकाश जरावता के साथ नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार, एसडीएम रवींद्र यादव, एसीपी मानेसर सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार मानेसर अजय कुमार, एक्सईएन नवीन धनखड़, जीएमडीए के एक्सईएन संजीव, जेडटीओ देविंद्र सिंह समेत नगर निगम व जीएमडीए के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक सत्यप्रकाश जरावता के समक्ष लोगों ने वाटिका बिल्डर के खिलाफ गांव सिकंदरपुर बढ़ा की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा, कर्मा लेक लैंड बिल्डर द्वारा अवैध कब्जा, एम्मार बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत दी। लोगों ने इन पर कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग, सफाई की समस्या, रेवेन्यू रास्ते के तुरंत निर्माण, पीने के पानी की समस्या, झुग्गी झोपड़ी को हटवाने की मांगें भी जनता दरबार में विधायक के समक्ष रखी गई। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने काफी मांगों का मौके पर ही निपटारा करके लोगों की शिकायतों को दूर कर दिया। लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि मनोहर सरकार पर सवाल उठाने से पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा अपने कार्यकाल पर नजर डालें। उन्होंने अपने 10 साल के शासन में दक्षिण हरियाणा में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगाई। इस क्षेत्र को पीछे धकेला था, जो अब मनोहर सरकार में आगे हुआ है। उन्होंने कहा कि मेट्रो का विस्तार यहां के विकास का नया विकल्प बनेगा। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र को भी इस मेट्रो का लाभ होगा।

जनता दरबार में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरपंच सुन्दर लाल यादव, मैपस्को कैसा बेला सोसायटी के प्रधान धर्मबीर यादव ग्रैण्ड, स्पा सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक कुमार, उमंग विंटर हिल्स सोसायटी की प्रधान रजनीश सचदेवा, पाम गार्डन सोसायटी के प्रधान सुनील शर्मा, पंकज गुप्ता खजांची, एसएन मितल, लक्ष्मण सरपंच नखडोला, हरजस सरपंच रामपुरा, सतीश सरपंच डाबोदा, पंकज यादव रामपुरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव