गुरुग्राम: फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने सरकार से की फ्रेट सब्सिडी बहाली की मांग
-एफआईआई ने हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन को लिखा पत्र -सितंबर 2021 में इस सब्सिडी को
फोटो नंबर-01: दीपक मैनी।


-एफआईआई ने हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन को लिखा पत्र

-सितंबर 2021 में इस सब्सिडी को कर दिया गया था बंद

गुरुग्राम, 10 जून (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (एफआईआई ) की ओर से प्रदेश के निर्यातकों के हित संवर्धन के लिए फ्रेट सब्सिडी को फिर से बहाल करने की मांग राज्य सरकार से की गई है। एफआईआई के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि फेडरेशन ने सब्सिडी को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग को लेकर हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी को पत्र लिखा गया है।

दीपक मैनी ने बताया कि सितंबर 2021 में प्रदेश सरकार ने फ्रेट सब्सिडी को बंद कर दिया था। तभी से फेडरेशन इसे बहाल करने की मांग लगातार करता आ रहा है। मैनी ने बताया कि पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि वर्तमान में यूरोप और अमेरिका में जिस प्रकार के हालात उत्पन्न हुए हैं। उस कारण निर्यातकों के लिए आर्डर में काफी कमी आई है। ऐसे समय में इस सब्सिडी को फिर से शुरू कर निर्यातकों का उत्साह बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए यह बिल्कुल सही समय है।

फ्रेट सब्सिडी विभिन्न औद्योगिक उत्पादों का निर्यात करने वाले उद्यमियों को दिया जा रहा था। जब इसे प्रदेश सरकार ने बंद किया तो इससे निर्यातकों की चिंता काफी बढ़ गई। उनकी चिंता को समझते हुए फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा लगातार इस मामले में प्रदेश सरकार से इसे शुरू करने की मांग की जा रही है। मैनी ने कहा कि हरियाणा एक लैंड लॉक स्टेट है, यही कारण है कि अपना माल यूरोप अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों में भेजने के लिए यहां के उद्यमियों को गुजरात और मुंबई के बंदरगाह तक अपने उत्पादों को रोड के माध्यम से भेजना पड़ता है। इसके लिए काफी भाड़ा उद्यमियों को वाहन करना पड़ता है।

सितंबर 2021 के पहले प्रदेश सरकार इन उद्यमियों को बन्दरगाह का तक माल भेजने में लगे कुल भाड़े का 1 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में प्रदान करती थी। फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि इस सब्सिडी की बहाली के साथ-साथ सब्सिडी की राशि को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत किया जाए, जिससे प्रदेश में निर्यात प्रोत्साहन को बल मिल सके। इसका फायदा एमएसएमई के विकास की दिशा में भी मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव