कैलाश मानसरोवर के यात्रियों को गुजरात सरकार देगी 50 हजार रुपये की सहायता
- पहले दिया जाता था 23 हजार रुपये, अब दोगुनी से ज्यादा मिलेगी रकम अहमदाबाद, 10 जून (हि.स.)। कैलाश मा
कैलाश मानसरोवर


- पहले दिया जाता था 23 हजार रुपये, अब दोगुनी से ज्यादा मिलेगी रकम

अहमदाबाद, 10 जून (हि.स.)। कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर जाने वाले गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को पहले से मिल रही सहायता राशि को दोगुनी करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार राज्य सरकार ने धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है।

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले गुजरात के श्रद्धालुओं को गुजरात सरकार 50 हजार रुपये की सहायता देगी। कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए भारत सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है। इस यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के पास पासपोर्ट होना जरूरी है। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं को मेडिकल टेस्ट और यात्रा की तैयारी को लेकर दिल्ली में 3 से 4 दिन तक रुकना पड़ता है। तीन साल बंद रही कैलाश-मानसरोवर यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए चीन ने वीजा देने शुरू कर दिए हैं लेकिन साथ ही साथ कई सारे नियम भी कड़े कर दिए हैं। यात्रा की फीस लगभग दोगुनी कर दी है। मतलब अब इस यात्रा के लिए भारतीय नागरिकों को कम से कम 1.85 लाख रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अगर वो अपनी सुविधा के लिए किसी नेपाल वर्कर या हेल्पर को साथ रखते हैं, तो 300 डॉलर यानी 24 हजार रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। जिसे 'ग्रास डैमेजिंग फी' का नाम दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात