सोमवार से महंगाई राहत शिविरों में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन
जयपुर, 10 जून (हि.स.)। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मंशा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आयो
सोमवार से महंगाई राहत शिविरों में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मंशा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर अब लोक कलाकारों को मंच भी मुहैया करवाएंगे। प्रदेश में लोक कला को प्रोत्साहित करने, लोक कलाकारों को संबल देने एवं मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के सफल सार्थक एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सोमवार से महंगाई राहत शिविरों में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि संध्याओं में लोक कलाकार गांधी के प्रिय भजनों, राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गीतों, संविधान उद्देश्य वाचन, सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति लोककलाकारों द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सद्भावना संध्याओं के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायती राज, स्कूली शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, युवा एवं खेल मामलात, शांति एवं अहिंसा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही आयोजन में स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों, सिविल सोसायटी के सदस्यों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर