जालौन, 10 जून (हि.स.)। पुलिस ने जीतामऊ के जंगल से शनिवार की शाम नीलगाय का शिकार कर रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पांचों के खिलाफ कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जीतामऊ जंगल के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदीर कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से दो बोरियों में 70 किलो मांस और दो धारदार चाकू बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में सावान, साहिल, अमन सिंह, नगीना और अनिल राजपूत है। ये सभी कानपुर और उरई के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक /प्रभात