मेहसाणा से मोढेरा को जोड़ने वाले चार मार्गीय स्टेट हाईवे तथा जोटाणा में नवनिर्मित तहसील सेवा सदन का ई-लोकार्पण
-मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा ज़िले को 91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी मेहसाण
मेहसाणा


मेहसाणा


-मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा ज़िले को 91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी

मेहसाणा,10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को मेहसाणा ज़िले को 91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकास की राजनीति के फल आज लोगों तक पहुँच रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री ने हमेशा छोटे से छोटे तथा सुदूरवर्ती व्यक्ति को ध्यान में रख कर जनहित के भाव से ही विकास कार्यों, योजनाओं तथा जनकल्याण कार्यों को प्राथमिकता दी है।

श्री पटेल ने मेहसाणा ज़िले में शुक्रवार को जनता की सुविधाओं के लिए 91 करोड़ रुपए के दो विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी द्वारा स्थापित की गई गुड गवर्नेंस की परिपाटी के कारण आज हमारा राज्य सुशासन के मामले में देश में अग्रिम पंक्ति में स्थान रखता है। गुड गवर्नेंस के अंतर्गत राज्य के नागरिकों के लिए अच्छे से अच्छा कार्य हो, इस प्रकार की तमाम व्यवस्थाएँ राज्य सरकार ने स्थापित की हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजकोट ज़िले में जसदण तहसील के आटकोट गाँव में निर्मित मल्टीलेवल हॉस्पिटल का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार का अस्पताल बनाने का विचार आना एक गौरव की बात है। इस प्रकार विकास की राजनीति आज छोटे से छोटे और सुदूरवर्ती मानव तक पहुँच रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समय के अनुरूप बेस्ट इन्फ़्रास्ट्रक्चर, रोड नेटवर्क, 24 घण्टे बिजली, नल से जल जैसी बुनियादी सुविधाएँ तहसील स्तर तथा गाँवों तक पहुँचाई हैं। शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे प्रत्येक क्षेत्र में उत्तम कामकाज के कारण गुजरात आज देश का मॉडल स्टेट बना है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरकारी एवं निजी कार्यालयों के बीच मिट रहे भेद का उल्लेख करते हुए कहा कि आज सरकारी तथा निजी कार्यालयों के बीच भेद दूर हो रहा है। ज़िला एवं तहसील लेवल पर अत्याधुनिक सरकारी कार्यालय तैयार हो रहे हैं। लोगों की सुख-सुविधा के लिए तमाम प्रकार की बुनियादी सुविधाएँ सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में नागरिकों की सुख-सुविधा के लिए हर सप्ताह करोड़ों रुपए के विकासोन्मुखी कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी हो रहा है। आज जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना कर अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, तब विकसित भारत को मज़बूत बनाने के लिए गुजरात को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी मिल कर प्रयास करें।

इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने अपने वक्तव्य में भाव व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यसभा के सांसद जुगलसिंह लोखंडवाला तथा पूर्व गृह राज्य मंत्री रजनीभाई पटेल ने प्रासंगिक संबोधन किया। मेहसाणा ज़िला कलेक्टर एम. नागराजन ने स्वागत प्रवचन किया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा के टाउन हॉल में मेहसाणा से मोढेरा को जोड़ने वाली फ़ोरलेन रोड तथा जोटाणा में नवनिर्मित तहसील सेवा सदन का ई-लोकार्पण किया। मेहसाणा से मोढेरा को जोड़ने वाले 20 किलोमीटर लंबे फ़ोरलेन मार्ग का निर्माण 77 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है, जबकि जोटाणा का तहसील सेवा सदन 14 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद