बुखार उतारने वाली दवा समेत 14 तरह की मेडिसन पर बैन
ड्रग इंस्पेक्टर ने प्रतिबंधित दवाओं की सेल पर लगाई रोक हमीरपुर, 10 जून (हि.स.)। हमीरपुर जिले में बुख
फोटो-10एचएएम -11 ड्रग इंस्पेक्टर ने प्रतिबंधित दवाओं की सेल पर लगाई रोक


ड्रग इंस्पेक्टर ने प्रतिबंधित दवाओं की सेल पर लगाई रोक

हमीरपुर, 10 जून (हि.स.)। हमीरपुर जिले में बुखार और अन्य बीमारी को ठीक करने वाली 14 तरह की दवाओं के बैन होने के बाद अब यहां औषधि डिपार्टमेंट ने मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की है। मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाओं की सेल रोकने के लिए डिपार्टमेंट ने छापेमारी करने का प्लान बनाया है। ताकि ये प्रतिबंधित दवाओं की सेल पर रोक लग सके। औषधि डिपार्टमेंट के अल्टीमेटम से मेडिकल स्टोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

मेडिसिन की विशेषज्ञ समिति व तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली चौदह प्रकार की दवाओं को बैन करने की सिफारिश की थी। जिसे केन्द्र सरकार ने इन दवाओं की सेल करने और वितरण करने पर रोक लगाई है। बुखार और खांसी समेत अन्य मर्जों से सम्बन्धित 14 तरह की मेडिसिन के वितरण व सेल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। जिससे मेडिकल स्टोरों में लाखों मूल्य की दवाएं डंप हो गई है।

औषधि डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने हमीरपुर के सभी थोक और फुटकर दवा विक्रेताओं को प्रतिबंधित दवाओं की सेल न करने का अल्टीमेटम दे दिया है। इधर मेडिकल स्टोर संचालकों ने नाम न देने की शर्त पर बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर का लेटर मिल गया है। प्रतिबंधित दवाएं की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इन दवाओं की बिक्री बंद कर दी गई है। बताया कि दवा कम्पनी को यह सभी प्रतिबंधित मेडिसिन वापस की जाएगी।

बुखार उतारने वाली सोमो समेत अन्य दवाएं नहीं होगी सेल

औषधि डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर ने बताया कि बुखार और खांसी समेत अन्य मर्जों के लिए पैरासीटामाल, डिस्प्रिन, एमाक्सलिन, नेमेस्लाइड समेत 14 प्रकार की मेडिसिन की सेल और वितरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए यहां हमीरपुर जिले के सभी थोक और फुटकर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दी गई है। बताया कि इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई गई है। दवा विक्रेताओं को नोटिस दी गई है कि ये प्रतिबंधित दवाएं कम्पनी को वापस करे। बताया कि जल्द ही सभी मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर दवाओं की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश