लाभपुर में नामांकन जमा करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला
बीरभूम, 10 जून (हि.स.)। बीरभूम जिले के लाभपुर में नामांकन दाखिल करने को लेकर शनिवार को भारी तनाव देख
घायल भाजपा कार्यकर्ता


बीरभूम, 10 जून (हि.स.)। बीरभूम जिले के लाभपुर में नामांकन दाखिल करने को लेकर शनिवार को भारी तनाव देखने को मिला। आरोप है कि जब भाजपा कार्यकर्ता नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने नामांकन केंद्र के पास ही उनपर हमला कर दिया। भाजपा का आरोप है कि शनिवार सुबह जब वे लाभपुर ब्लॉक कार्यालय में नामांकन दाखिल करने गए तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने लाभपुर पेट्रोल पंप के पास उनपर हमला कर दिया। डंडों और बांस से उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। इस घटना में एक भाजपा कार्यकर्ता का हाथ टूट गया है।

तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिले के उपाध्यक्ष और लाभपुर विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक अभिजीत सिन्हा ने इस घटना का पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे दावे मनगढ़ंत हैं।

दूसरी ओर बांकुड़ा के पात्रशायर में नामांकन को लेकर गहमागहमी रही। आरोप है कि यहां भी तृणमूल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नामांकन दाखिल करने से रोक दिया। नामांकन केंद्र से कुछ दूरी पर बम विस्फोट के भी आरोप लगे। इसके विरोध में बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान पात्रशायर थाने अंतर्गत कंकड़डांगा चौराहे पर बैठ गए। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय /गंगा