कूचबिहार,10 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक की उपस्थिति में शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमार राय, विधायक निखिल रंजन दे भाजपा प्रत्याशी के साथ रैली कर दिनहाटा-2 नंबर बीडीओ कार्यालय पहुंचे। इसके बाद निशीथ प्रमाणिक ने खुद खड़े होकर भाजपा प्रत्याशियों को नामांकन पत्र जमा करने के लिए बीडीओ कार्यालय में भेजा।
दरअसल, पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया पुरे राज्य में शुरू हो गई है। कई जिलों से नामांकन प्रक्रिया के दौरान छिटपुट घटनाएं सामने आ रही है।
ऐसे में भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सही तरीके से जमा कर सकें, इस लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने खुद खड़े होकर उम्मीदवारों नामांकन पत्र जमा कराया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन