पीओजेके विस्थापित सेवा समिति के छह जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा
जम्मू, 10 जून (हि.स.)। पीओजेके विस्थापित सेवा समिति जम्मू कश्मीर की बैठक शनिवार को वेद मंदिर परिसर,
पीओजेके विस्थापित सेवा समिति के छह जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा


जम्मू, 10 जून (हि.स.)। पीओजेके विस्थापित सेवा समिति जम्मू कश्मीर की बैठक शनिवार को वेद मंदिर परिसर, अम्फल्ला, जम्मू में अपने कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में छह जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, उधमपुर और रामबन के जिला पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। समिति के महासचिव अरुण चौधरी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और पीओजेके विस्थापित सेवा समिति के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। समिति की अब तक की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे पर बोलते हुए उन्होंने संक्षिप्त रिपोर्ट दी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. दीपक कपूर ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। समिति द्वारा अपनाई जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी और सुझाव भी आमंत्रित किए गए थे। समिति के बेहतर कामकाज और इसके आउटरीच के लिए सभी प्रतिभागियों से जमीनी स्तर पर प्रखंड व ग्राम स्तर पर समिति का विकेन्द्रीकरण करने के लिए बैठक में जोर दिया ताकि जम्मू कश्मीर में रहने वाले पीओजेके विस्थापितों के प्रत्येक परिवार तक पहुंच सके।

बैठक में यह भी बताया गया कि समिति जम्मू-कश्मीर के बाहर रहने वाले पीओजेके विस्थापितों के कल्याण के लिए भी काम कर रही है और आगे, राज्य स्तरीय चैप्टर भी गठित करने का निर्णय इस बैठक में लिया गया।

पीओजेके विस्थापितों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने बताया कि पीओजेके और छंब को 5.50 लाख की वित्तीय सहायता 31 मार्च, 2024 तारीख तक बढ़ा दी गई है। इसलिए समिति के सदस्य इस आर्थिक सहायता से वंचित परिवारों तक पहुंचे और उनकी मदद करें। समिति ने यह भी फैसला किया है कि विभिन्न राज्यों में रहने वाले पीओजेके विस्थापितों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें विस्थापित परिवारों के पंजीकरण और अधिवास प्रमाण पत्र जो राहत पुनर्वास आयुक्त (प्रवासी) जम्मू कार्यालय द्वारा जारी किये जा रहे है, इस प्रक्रिया में उनका सहयोग किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पीओजेके में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों, पीओजेके की महत्वपूर्ण हस्तियों, पीओजेके की संस्कृति और लोकाचार, मेले और त्योहार आदि का डेटा एकत्र करने के अतिरिक्त जागरुकता शिविरों के माध्यम से पीओजेके विस्थापितों की वर्तमान पीढी को इससे अवगत करवाया जाएगा। जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष रमेश सभरवाल ने इस अवसर पर कहा कि फोरम पीओजेके विस्थापित सेवा समिति को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान