सतिया से एके कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार पारिजात सैकिया गिरफ्तार
- कंस्ट्रक्शन का मालिक एवं मैनेजर पहले हो चुका है गिरफ्तार बिश्वनाथ, 10 जून (हि.स.)। एके कंस्ट्रक्श
arrest1


- कंस्ट्रक्शन का मालिक एवं मैनेजर पहले हो चुका है गिरफ्तार

बिश्वनाथ, 10 जून (हि.स.)। एके कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार पारिजात सैकिया को शनिवार को बिश्वनाथ जिला के सतिया से गिरफ्तार किया गया। पारिजात को गणेशगुड़ी में हुए सड़क हादसे के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

गुवाहाटी के गणेशगुड़ी में पेयजल आपूर्ति परियोजना के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरकर युवती की मौत के बाद से प्रशासन बेहद सख्त रुख अपनाए हुए है। सैकिया की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही गुवाहाटी के गणेशगुड़ी की एक विशेष पुलिस टीम सतिया पहुंचकर ठेकेदार को अपने साथ लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई। दुर्घटना के बाद ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। दिसपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के आधार पर ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी के गणेशगुड़ी में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई थी। स्कूल जाते समय छात्रा स्कूटी समेत स्कूल बस के पिछले हिस्से में घुस गई थी। जिसके चलते छात्रा प्रिया कुमारी की मौत हो गई।

यह दुर्घटना कथित तौर पर पानी के पाइप लगाने के लिए खोदे गये गड्ढे के मिट्टी के ढेर के कारण हुई थी। हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने दिसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। ज्ञात हो कि गुवाहाटी में पेयजल आपूर्ति परियोजना जाइका नामक संस्थान के अधीन एके कंस्ट्रक्शन ने गड्ढे की खुदाई किया था। संस्थान को खोदी गई सड़क के किनारे गड्ढों को भरने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन गड्ढे को नहीं पाटा गया था।

छात्रा प्रिया कुमारी गुरुवार को अपनी बहन के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। गणेशगुड़ी में रॉयल ग्लोबल स्कूल की बस घटनास्थल से जैसे ही गुजरी, इसी दौरान गड्ढे खोदकर जमा की गयी मिट्टी के ढेर से स्कूटी टकराकर बस के पिछले हिस्से में घुस गयी। नतीजतन, प्रिया कुमारी ने अपनी बहन की आंखों के सामने दुखद मौत को गले लगा लिया। इस हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

गौरतलब है कि गणेशगुड़ी की दुखद दुर्घटना के बाद कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त ने शहर की सड़कों और बाईपास पर चल रहे खुदाई कार्य को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। यह आदेश यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों। नोटिस राज्य के लोक निर्माण विभाग, जल बोर्ड, स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग को भेजा गया है। क्योंकि, शहर में इस तरह के खनन से लोगों की जान को हमेशा खतरा पैदा हो रहा है। हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हाल की बारिश ने विशेष रूप से शहर के लोगों को चिंतित कर दिया है। ऐसे समय में नए खनन को रोकने और उस स्थल पर सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है, जहां पहले से खनन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि एके कंस्ट्रक्शंस के मालिक और मैनेजर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ आलोक/अरविंद/प्रभात