गोसाईगांव में विधायक रविराम नार्जारी ने आयुष्मान कार्ड का किया वितरण
कोकराझार (असम), 10 जून (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा गरीबों और राशन कार्ड के लाभार्थियों के प्रति परिव
गोसाईगांव में विधायक रविराम नार्जारी  द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण।


कोकराझार (असम), 10 जून (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा गरीबों और राशन कार्ड के लाभार्थियों के प्रति परिवार को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए प्रदान किए जाने वाले आयुष्मान कार्ड का आज गोसाईगांव में औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गोसाईगांव अंचल अधिकारी कार्यालय में कोकराझार जिला प्रशासन के सौजन्य से एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा में सहायक आयुक्त अमृता दत्ता और अतिरिक्त उपायुक्त शुभ्रामादित्य बोरा ने उद्देश्य व्याख्या किया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम कोकराझार (जनजाति) विधानसभा क्षेत्र संख्या 29 के अंतर्गत आने वाले सात लाभार्थियों को आज औपचारिक रूप से कार्ड वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक नार्जारी ने लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए और कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना राज्य सरकार द्वारा अब तक लागू की गई सभी योजनाओं में सबसे अच्छी योजना है। उन्होंने कहा कि आज लगभग सभी लोग खतरनाक लाइलाज बीमारियों से पीड़ित हैं और उचित इलाज के अभाव में अकाल मृत्यु का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है, परिवार व्याकुल हो जाता है। मदद की उम्मीद के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाते हैं। ऐसे में सरकार का आयुष्मान कार्ड उन परिवारों के लिए बहुत मददगार होगा। साथ ही सरकार से आग्रह किया कि वह लंबे समय तक उक्त योजना का चलाये।

इस मौके पर डॉ. मलय देब, एनआरएचएम के परियोजना प्रबंधक नवजीत चक्रवर्ती और आईसीडीएस के अधिकारी और हितधारक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने फुलम गमछा और शरई के साथ उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद