संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरकर किसान की मौत
हमीरपुर, 10 जून (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहगांव स्थित अपने खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने व
मौत


हमीरपुर, 10 जून (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहगांव स्थित अपने खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक बुजुर्ग किसान की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहगांव का निवासी किसान शिवनाथ(81) पुत्र फुंदीलाल जो कि अपने खेतों में ही झोपड़ी बनाकर रहता था। आज अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में किसान शिवनाथ खेतों में ही अपनी झोपड़ी के समीप बने कुएं में गिर गया। जिससे किसान शिवनाथ की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद जब किसान शिवनाथ का पुत्र राजू अपने पिता को खाना देने के लिए खेतों में गया तो पिता शिवनाथ को झोपड़ी में ना पाकर वह उसे खोजने लगा।

इसके बाद उसने वहीं झोपड़ी के समीप बने कुएं में अपने पिता शिवनाथ को पड़ा हुआ देखा तो परिजनों व अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक किसान शिवनाथ की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक किसान शिवनाथ के नाम 3 बीघा कृषि भूमि थी जिसमें खेती किसानी कर वह अपनी गुजर-बसर करता था। जो कि अपने पीछे 3 पुत्रों संतोष, स्वतंत्र व राजू के अलावा दो पुत्रियों सुमन व संध्या को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है।

राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश