गोरखपुर : 20 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार
- कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार गोरखपुर, 10 जून (हि.स.)। कोतवाली पुलिस 20 हजार इनामी पशु तस्कर को
गिरफ्तार हुआ 20 हजार इनामी पशु तस्कर


गिरफ्तार हुआ 20 हजार इनामी पशु तस्कर


गिरफ्तार हुआ 20 हजार इनामी पशु तस्कर


- कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर, 10 जून (हि.स.)। कोतवाली पुलिस 20 हजार इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पशु तस्करी के दौरान लोगों पर गाड़ी चढ़ाने और गाड़ी पर पत्थर फेंकने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक यह पशु तस्कर घटना को अंजाम देने के पहले रेकी करता था और फिर रात्रि में पशु तस्करी की जाती थी।

इसकी पहचान फरार बीस हजार इनामी अभियुक्त लालबाबू पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। यह चौरीचौरा थाना क्षेत्र के दुधई का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। स्थानीय थाना मेन् मुक़दमा।अपराध संख्या 204/23 में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत वांछित चल रहा था। जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर पुलिस ने पशु तस्करों की नकेल कसने का काम शुरू किया है। इस वजह से पशु तस्करों में हड़कंप है। अलीनगर में पशु तस्कर लालबाबू व इसके सहयोगियों द्वारा कार चालक पर हमला किया गया था। इतना ही नहीं, इनके द्वारा कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त भी किया गया था। इनके खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। अब यह पुलिस की गिरफ्त में है। इस पर 20 हजार का इनाम रखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/डा. आमोदकांत/राजेश