नवादा के रजौली चेक पोस्ट पर 18 शराबी गिरफ्तार
नवादा, 10 जून(हि. स.)।बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर शनिवार
गिरफ्तार शराबी


गिरफ्तार शराबी


नवादा, 10 जून(हि. स.)।बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर शनिवार को विभिन्न बसों से 18 शराबी को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्पाद विभाग की टीम रजौली चेक-पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी बीच विभिन्न बसों को जांच के लिए रोका गया। जिसमें 18 शराबी को नशे के हालत में पाया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जांच के दौरान उत्पाद विभाग के एसआई सनी और एएसआई विनोद कुमार और अजित कुमार सहित कई उत्पाद कर्मी मौजूद थे। वहीं रजौली थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद के पुत्र रघुनंदन प्रसाद को शराब पी कर हंगामा करने के आरोप में गस्ती में रहे एसआई जवेरियस लकड़ा ने गिरफ्तार कर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द