परिवार के साथ गंगा स्नान करने गई किशोरी लापता, नदी में डूबने की आशंका
-पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजने का कर रही प्रयास -सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर आसपास के गांवों मे
नदी में किशीरी की तलाश करते गोताखोर व ग्रामीणों की भींड़, गायब किशोरी की फाईल फोटो


-पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजने का कर रही प्रयास

-सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर आसपास के गांवों में की जा रही तलाश

फतेहपुर, 01 मई (हि.स.)। जिले में गुरुवार की सुबह परिवार के साथ गंगा स्नान करने गई किशोरी की नदी में डूबने की आशंका पर पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक किशोरी काे खोजा नहीं जा सका है। पुलिस ने रास्ते से कहीं अन्यत्र भटकने की आशंका व्यक्त करते हुए आसपास के गांवों में भी तलाश शुरू की है।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रामकुमार अपनी पुत्री श्रेया देवी(13) व पत्नी प्रीती देवी के साथ खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए थे। आज सुबह नौबस्ता घाट पर परिवार और रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गए थे। गंगा नदी से स्नान कर जब सब लोग बाहर आए तो श्रेया को साथ नहीं देखकर खोजबीन शुरू की और न मिलने पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में बह जाने की शंका पर गोताखारों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी नहीं मिली।लापता किशोरी के पिता राजकुमार ने बेटी के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई है।

थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की नदी में डूबने की आशंका पर नदी में गोताखोरों की मदद से काफी तलाश की गई लेकिन किशोरी न मिली। हो सकता है कि किशोरी रास्ता भटक गई हो। नदी किनारे बसे आसपास के गांव में तलाश की जा रही है। किशोरी की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/सियाराम