अलवर,01 जून(हि.स.)। अलवर सांसद बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम केवल झूठ बोलते हैं। अगर उन्हें राजस्थान की जनता की फिक्र होती तो वे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री से बात करते जो कभी नही की। सांसद ने कहा कि अलवर की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5783 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिले में अब चंबल नदी से पानी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबल से पानी लाने के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
पत्रकारों से गुरुवार को बातचीत करते हुए अलवर सांसद ने राज्य के मंत्री, विधायक पर आरोप लगाया कि जिले में गलत तरीके से जमीनों का आवंटन नेताओ के दबाव में हो रहा है। सभी मंत्री और विधायक प्रॉपर्टी के दलाल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल झूठ बोलते हैं और ये लोग सरकार के नाम पर राजस्थान को लूटने में लगे है। जनता सब जानती है। आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं और शासन में बैठे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य प्रदेश में चल रहे हैं। अलवर की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 5783 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इससे पंप हाउस और पानी की टंकी बनाई जाएंगी। फिर इसके बाद चंबल से पानी स्टोर करके अलवर में सप्लाई किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदियों व ट्यूबवेल से पानी सप्लाई किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/संदीप