राजस्थान की जनता मन बना चुकी, पूरा विश्व मानता है पीएम मोदी के काम को : राजेंद्र राठौड़
बीकानेर, 1 जून (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को बीकानेर
राजस्थान की जनता मन बना चुकी, पूरा विश्व मानता है पीएम मोदी के काम को : राजेंद्र राठौड़


बीकानेर, 1 जून (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि राज्य की जनता अब मन बना चुकी है, जिसका नजारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीते दिवस हुई सभा में देखने को मिला है। वे बोले कि मोदी के स्वागत में अजमेर में बनाया गया पंडाल भी छोटा पड़ गया और तो पूरा विश्व पीएम मोदी के काम को मानता है और नौ साल का यह कार्यकाल बेमिसाल है।

जिले के नोखा कस्बे के ढिंगसरी गांव में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर आए राठौड़ ने सीएम गहलोत द्वारा एक दिवस पूर्व की गयी बिजली बिल में कटौती की घोषणा पर कटाक्ष भी किया और कहा कि सीएम की यह घोषणा डूबते हुए जहाज का संकेत है। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र के बाद राज्य में सबसे घरेलू बिजली महंगी है जब उद्योगों ने फ्यूल चार्ज को लेकर हड़ताल की तब सीएम को यह बात ध्यान में आयी है। राठौड़ ने कहा कि एक ओर कांग्रेस की सरकार अपनी योजनाओं के दम पर फिर से रिपीट होने की बात कहती है, जबकि किसान कर्ज की बात कागजों से बाहर नहीं आयी उसी तरह सरकार की घोषणा भी कागज से बाहर नहीं आयी है। चाहे बात बेरोजगारी भत्ते की हो, चाहे करप्शन पर जीरो टोलरेंस की हो या अच्छी कानून व्यवस्था की हो सरकार सब जगह पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

राठौड़ ने सीएम गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि पायलट साढ़े चार सालों तक सदन में नहीं बोले और इस दौरान वे 19 महीनों तक डिप्टी सीएम भी रहे और कैबिनेट की मीटिंगों में भी शामिल रहे और अब वे मुद्दे उठा रहे है जब चुनाव आ रहे हैं। इससे साफ है कि उन्हें भी बेरोजगारों और युवाओं से कोई मतलब ही नहीं है। इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव