एटीएफ की कीमत में सात फीसदी की कटौती, नई दरें लागू
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच विमान ईंधन (एटी
एटीएफ के लोगो का फाइल फोटो 


नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में बड़ी कटौती की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने एटीएफ की कीमत 6,632.25 रुपये प्रति किलोलीटर यानी सात फीसदी घटाई है। नई दरें एक जून से लागू हो गई हैं।

इस कटौती के बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 6,632.25 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 89,303.09 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई हैं। यह कीमत कोलकाता में 95,963.95 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 83,413.96 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

विमान ईंधन की कीमत में यह लगातार चौथी मासिक कटौती की गई है। इससे पहले एक मार्च को इसकी कीमत में चार फीसदी यानी 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर, एक अप्रैल को 8.7 फीसदी यानी 9,400.68 रुपये प्रति किलोलीटर और एक मई को 2.45 फीसदी यानी 2,414.25 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल