बेगूसराय, 01 जून (हि.स.)।वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के मिशन लाइफ अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
चल रहे कार्यक्रमों के तहत एनटीपीसी बरौनी द्वारा गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट में ''ऊर्जा बचाओ, कचरा घटाओ'' विषय पर षष्ठ, सप्तम एवं अष्टम वर्ग के बच्चों द्वारा एक बाल नाटक की प्रस्तुति की गई। बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण पर प्रासंगिक प्रस्तुति देकर सभी लोगों को इस को समस्या के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के पर्यावरण प्रबंधन विभाग के संकल्प श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों को बताया गया कि प्रदूषण रोकने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए क्या करनी चाहिए। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार एवं एनटीपीसी (आर एंड आर विभाग) से के.एन. मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द