रतलाम: जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में स्थाई रूप से फर्स्ट एसी कोच की सुविधा
रतलाम, 1 जून (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजर
रतलाम: जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में स्थाई रूप से फर्स्ट एसी कोच की सुविधा


रतलाम, 1 जून (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में स्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में 2 जून से तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में 3 जून से फस्र्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने प्रभावित

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया-नीमच खंड में मल्हारगढ़ यार्ड में किमी 266/21-23 के मध्य समपार संख्या 137 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी क्रम ब्लॉक लिया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण मंडल की दो ट्रेने प्रभावित होगी।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस, 02 जून 2023 को यमुना ब्रिज से चलने वाली चित्तौडग़ढ़ स्टेशन तक आएगी तथा चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, रतलाम से 03 जून को चलने वाली चित्तौडग़ढ़ से चलेगी तथा रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी