उज्जैन: नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल
उज्जैन, 1 जून (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहन शुक्रवार को उज्जैन आएंगे, जहां पर वे बाबा
उज्जैन: नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल


उज्जैन, 1 जून (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहन शुक्रवार को उज्जैन आएंगे, जहां पर वे बाबा महाकाल मंदिर दर्शन करेंगे। करीब एक घण्टा मंदिर में रूकेंगे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी उपस्थित रहेंगे। बतौर सुरक्षा व्यवस्था उज्जैन रेंज से करीब 700 पुलिस अधिकारियों/आरक्षकों का बल बुलवाया गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर यह तैनात रहेगा।

जिला पुलिस के रक्षित निरीक्षक रणजीतसिंह ने गुरूवार सुबह पुलिस लाइन में चर्चा में बताया कि उज्जैन रैंज के सभी सातों जिलों से पुलिस बल बुलवाया गया है। एसपी,एएसपी,डीएसपी स्तर के करीब 10 अधिकारी व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इनके अलावा करीब 700 पुलिसकर्मी जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है, तैनात रहेंगा। वीआयपी मूवमेंट जहां-जहा होना है, उस पूरी जगह पर पुलिस सुरक्षा का साया रहेगा। उन्होंने बताया कि वीआयपी मूवमेंट एवं महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान हाईराइज भवनों से वॉच की जाएगी वहीं ड्रोन केमरे का उपयोग भी मूवमेंट के दौरान किया जाएगा। ताकि सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए।

कल रात तक तैनात रहेगा पुलिस बल

गुरूवार सुबह जिला पुलिस लाइन, नागझिरी पर बाहर से आए पुलिस बल को भोजन करवाया गया तथा विशेष आयडी कार्ड वितरित किए गए। इसके बाद बसों में बैठाकर शहरभर एवं महाकाल मंदिर/महाकाल लोक में तैनाती के लिए भेज दिया गया। यह पुलिस बल शुक्रवार रात्रि में ड्यूटी समाप्ति पश्चात अपने-अपने जिलों में पुन: रवाना हो जाएगा। इन्हे आज और कल भोजन-नाश्ता पुलिस लाइन से ड्यूटी स्थल पर ही भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ ललित