भाजपा के महासंपर्क अभियान में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन
मेरठ, 01 जून (हि.स.)। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने गुरुवार से महासंपर्क अभिया
मेरठ में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया


मेरठ, 01 जून (हि.स.)। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने गुरुवार से महासंपर्क अभियान शुरू कर दिया। मेरठ में अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि मैराथन लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है। खिलाड़ी साथ दौड़ते हैं और आगे बढ़ते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महासंपर्क अभियान चला रही है। इस अभियान के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाया जाएगा। गुरुवार को महासंपर्क अभियान के तहत मैराथन दौड़ आयोजित की गई। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से मैराथन दौड़ को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शुरू होकर कमिश्नरी पार्क से होते हुए एसएसपी कार्यालय रोड से होकर कमिश्नरी आवास चौराहे से होते हुए जेल चुंगी, विक्टोरिया पार्क से वापस कैलाश प्रकाश स्टेडियम पर समाप्त हुई। 4.5 किलोमीटर लंबी दौड़ में अक्षय पहले, विशाल दूसरे, प्रशांत तीसरे, सौरभ चौथे, सचिन कुमार पांचवें और देवेंद्र कुमार छठें स्थान पर रहे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के प्रति बहुत लगनशील है। मेरठ में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। प्रधानमंत्री ने हमेशा खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया है। प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को लेकर बेहद सजग है। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, कमलदत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम