फरीदाबाद: यातायात पुलिस ने 1112 वाहन चालकों के चालान काट वसूला 13.97 लाख का जुर्माना
फरीदाबाद, 01 जून (हि.स.)। गुरुवार को पुलिस द्वारा सीट बेल्ट व हेल्मेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के
यातायात पुलिस कर्मचारी वाहन चालक का चालान काटते हुए


फरीदाबाद, 01 जून (हि.स.)। गुरुवार को पुलिस द्वारा सीट बेल्ट व हेल्मेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 671 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। पुलिस द्वारा इस दिन टोटल 1112 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं, जिसमें से 671 चालान हेलमेट व सीट बेल्ट के शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि यातायात पुलिस ने हेल्मेट व सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिसके तहत पुलिस ने 671 वाहन चालकों के चालान काटे। इस दिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले टोटल 1112 वाहन चालकों के चालान काटकर 13.97 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए समझाया गया कि सडक़ पर यात्रा करते समय सीट बेल्ट पहनना व हेलमेट लगाना आपकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। हेलमेट व सीट बेल्ट सडक़ दुर्घटना की स्थिति में आपकी शरीर का बचाव करते हैं और आपके शरीर को गंभीर चोट लगने से बचाते हैं। कई बार हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से सडक़ दुर्घटना की स्थिति में वाहन चालक या उसके साथ बैठी सवारी को गंभीर चोट लग जाती है जिसकी वजह से उनकी मृत्यु भी हो जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव