भ्रष्टाचार में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो को आठ साल 10 महीने की सजा
ब्राजिलिया, 01 जून (हि.स.)। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो कोलोर डी मेलो को भ्रष्टाचार के एक म
फाइल फोटो


ब्राजिलिया, 01 जून (हि.स.)। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो कोलोर डी मेलो को भ्रष्टाचार के एक मामले में आठ वर्ष 10 महीने के कारावास की सजा सुनाई गई है।

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने 73 वर्षीय फर्नांडो को रिश्वतखोरी के मामले में दोषी करार देते हुए बुधवार को यह फैसला सुनाया। 15 मार्च, 1990 से 29 दिसंबर, 1992 तक ब्राजील के 32वें राष्ट्रपति रहे फर्नांडो पर आरोप था कि उन्होंने 2010 से 2014 के दौरान बतौर सीनेटर एक निर्माण कंपनी से रिश्वत के तौर पर 40 लाख डॉलर लिए। दोषी ठहराए गए फर्नांडो पर इसी मामले में उन पर महाभियोग चलाने की भी तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने सीनेटर पद से इस्तीफा दे दिया था। वह नेशनल रिकंस्ट्रक्शन पार्टी के सीनेटर थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में ब्राजील के एक अन्य पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनेशियो लूला डी सिल्वा को भी भ्रष्टाचार के मामले में 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन/सुनीत