मेरठ में शुरु हुआ 30 जून तक चलने वाला मलेरिया रोधी माह
मेरठ, 01 जून (हि.स.)। मलेरिया को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से मलेरिया रोधी माह की श
सांकेतिक चित्र


मेरठ, 01 जून (हि.स.)। मलेरिया को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से मलेरिया रोधी माह की शुरूआत की। पूरे महीने मलेरिया की रोकथाम की गतिविधियां आयोजित होगी।

एक से 30 जून तक स्वास्थ्य मलेरिया रोधी माह मनाएगा। गुरुवार से इस अभियान की शुरूआत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि पूरे माह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जन समुदाय को जागरूक किया जाएगा। जन जागरूकता अभियान, गोष्ठियां व रैलियां आयोजित की जाएंगी। मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए शहर की 200 से ज्यादा बस्तियों में घर-घर जाकर जन समुदाय को मलेरिया के लक्षणों और बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत मलेरिया को 2030 तक भारत से मिटाना है। थोड़ी सी सतर्कता से हम मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी को मिटा सकते हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के सिर में तेज दर्द होना, उल्टी या मितली आना, ठंड या कंपकंपी के साथ तेज बुखार आना। बुखार का लंबे समय तक रहना या रुक रुक कर आना मलेरिया के लक्षण हैं। इस दौरान मरीज को बार-बार प्यास लगती है। हाथ व पैर में ऐंठन रहना, थकान या कमजोरी महसूस होना, घबराहट व बेचानी भी इसके लक्षणों में है। उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए घर में या आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। बारिश से पहले छत पर साफ सफाई कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित