ऊर्जा संक्रमण सामग्री के उत्पादन में मजबूत होगा भारत, बढ़ेगा रोजगार
कानपुर ( कान्हापुर ), 04 मई (हि.स.)। लोहम क्लीनटेक के साथ साझेदारी से हमें सामूहिक अनुसंधान और विकास
-ऊर्जा संक्रमण सामग्री के उत्पादन में मजबूत होगा भारत,बढ़ेगा रोजगार


कानपुर ( कान्हापुर ), 04 मई (हि.स.)। लोहम क्लीनटेक के साथ साझेदारी से हमें सामूहिक अनुसंधान और विकास पहलों के माध्यम से लिथियम-आयन बैटरी की स्थिरता को आगे बढ़ाने की उम्मीद है। यह भविष्य की दिशा में अधिक संरेखित एक अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में आईआईटी कानपुर के अथक प्रयासों को परिलक्षित करता है। यह जानकारी गुरुवार को आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने दी

उन्होंने कहा कि यह साझेदारी साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक समृद्ध शिक्षा-उद्योग सहयोग की भी गवाही देती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर और टिकाऊ ऊर्जा संक्रमण सामग्री के भारत के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक लोहम क्लीनटेक ने स्थिरता और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास सहयोग के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

साझेदारी के तहत, आई आई टी (IIT) कानपुर में सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कंवर सिंह नलवा, लिथियम-आयन बैटरी परीक्षण प्रौद्योगिकी और बैटरी कच्चे माल की गुणवत्ता मूल्यांकन के लिए तकनीकों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित परियोजनाओं पर लोहम के साथ मिलकर काम करने के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे।

चयनित छात्रों को मिलेगी फेलोशिप

अनुसंधान सहयोग के अलावा, लोहम आईआईटी कानपुर के चयनित पीएचडी छात्रों को उनके शोध में सहायता करने के लिए फेलोशिप प्रदान करेगा। यह IITK मोटरस्पोर्ट्स टीम का भी सहयोग करेगा, जिसने फॉर्मूला भारत 2023 की क्लास 1 इलेक्ट्रिक श्रेणी जीती थी।

आईआईटी के पूर्व छात्र है लोहम क्लीनेक संस्थापक

उन्होंने बताया कि लोहम क्लीनटेक के संस्थापक और सीईओ रजत वर्मा आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने हाल ही में आई आई टी (IIT) कानपुर के उप निदेशक प्रो. एस. गणेश, डीन, अनुसंधान एवं विकास, प्रो. ए.आर. हरीश और डीन, संसाधन और पूर्व छात्र, प्रो. कांतेश बलानी से मुलाकात की और सहयोग के रास्ते पर चर्चा की, जो पारस्परिक रूप से दोनों के लिए लाभप्रद हो सकते हैं।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास महत्वपूर्ण: रजत वर्मा

लोहम क्लीनटेक के सीईओ रजत वर्मा कहते हैं हम आई आई टी (IIT) कानपुर के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है। सहयोग हमें बैटरी उद्योग के लिए नवीन और स्थायी समाधान विकसित करने में मदद करेगा जो देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

ऊर्जा और सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: कंवर सिंह नलवा

आई आई टी (IIT) कानपुर के सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कंवर सिंह नलवा कहना है कि “लोहम क्लीनटेक और आई आई टी (IIT) कानपुर के बीच सहयोग भारत में स्थाई ऊर्जा और सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उद्योग-अकादमिक साझेदारी के ईको-सिस्टम को भी मजबूत करता है जिसे भारत सरकार बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।

दोनों संस्थाएं साझेदारी के माध्यम से ईवी बैटरी के कार्बन पदचिह्न को कम करने और भारत में वर्तमान में चल रहे ऊर्जा क्षेत्र की निर्भरता के परिवर्तन को तेज करने के साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने की तलाश में हैं। इस सहयोग का दायरा समय के साथ और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि लोहम और आईआईटी कानपुर दोनों सरकारी परियोजनाओं सहित अन्य बड़ी परियोजनाओं पर सहयोग करने की संभावनाएं तलाशेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन