मुंबई, 31 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार को 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से महाराष्ट्र में 48 सभाएं आयोजित की जाएगी। इन सभाओं को भाजपा के आला नेता संबोधित करेंगे।
महाजनसंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक विधायक प्रवीण दरेकर और भाजपा मुंबई अध्यक्ष विधायक आशीष शेलार ने बुधवार को बताया कि 31 मई से 30 जून तक पूरे महीने महाजनसंपर्क कार्यक्रम चलने वाले हैं। इस दौरान देश भर में 51 रैली, 500 से अधिक सभाएं और 600 से अधिक पत्रकार परिषद आयोजित होने वाले हैं। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार इस तरह से सभी लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख से अधिक विशेष परिवारों से इस अभियान के दौरान संपर्क किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत