सिसोदिया को जमानत नहीं, केजरीवाल सब सच जानते हैं- भाजपा
नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (दिल्ली प्रदेश) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं पूर्व अध
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा 


नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (दिल्ली प्रदेश) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाले में दाखिल पूरक चार्जशीट का न्यायलय द्वारा संज्ञान लिए जाने एवं दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह खुद को निर्दोष बता रहे हैं, पर उनके दावों के ठीक विपरीत मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलना और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना व्यक्त करना यह दर्शाता है कि सिसोदिया पर कानून का फंदा कसता जा रहा है।

दोनों वक्ताओं ने कहा कि सीबीआई एवं ईडी द्वारा अब तक दायर चार्जशीटों के आधार पर ही सभी न्यायालयों ने मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी है। अब सीबीआई की तरफ से दायर नई चार्जशीट में शराब माफिया की ओर से सिसोदिया को 2.2 करोड़ रुपये दिये जाने से लेकर हवाला से गोवा पैसा भेजने के सबूत भी पेश कर दिये गए हैं तो दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया जानना चाहती है। दिल्ली की जनता मानती है कि हवाला से जो पैसा गोवा भेजा गया वह अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति से भेजा गया और इस घोटाले के नैतिक जिम्मेदार खुद केजरीवाल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/जितेंद्र