जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर चन्द्रशेखर शुक्ला विजयी घोषित
महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष पद पर रामजी श्रीवास्तव विजयी झांसी,31 मई(हि. स.)। जिला
विजयी होने के बाद अध्यक्ष व महामंत्री अधिवक्ताओं के बीच


विजयी होने के बाद अध्यक्ष व महामंत्री अधिवक्ताओं के बीच


विजयी होने के बाद अध्यक्ष व महामंत्री अधिवक्ताओं के बीच


महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष पद पर रामजी श्रीवास्तव विजयी

झांसी,31 मई(हि. स.)। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव समेत सभी पदों की मतगणना बुधवार की सुबह 8 बजे से संघ के लाइब्रेरी भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रारंभ हुई। दोपहर तक अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद की मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया गया। जबकि शेष पदों की मतगणना चलती रही। अध्यक्ष पद पर चन्द्र शेखर शुक्ला, महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव विजयी घोषित हुए। अन्य पदों की गणना बदस्तूर जारी है।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के चुनाव में पंजीकृत 1,732 अधिवक्ता मतदाताओं में से 1,575 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। बुधवार को संघ के लाइब्रेरी भवन में प्रारंभ हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर शुक्ला ने 189 मतों से विजय प्राप्त की। चंद्रशेखर शुक्ला को कुल 860 मत मिले। वही अध्यक्ष पद पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रणय श्रीवास्तव को कुल 671 मत प्राप्त हुए। विद्वान कहे जाने वाले नीति नियंताओं ने अध्यक्ष पद पर मत डालते हुए 13 मत अवैध कराकर सभी को चौंका दिया। महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव को 644 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे सुरेंद्र शर्मा को 471 मत प्राप्त कर संतुष्ट होना पड़ा। वही कोषाध्यक्ष पद पर रामजी श्रीवास्तव को 414 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनय शिवहरे को 352 मत पर संतुष्ट होना पड़ा। वहीं समाचार लिखे जाने तक अन्य पदों की मतगणना सुचारू रही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्याओं का नीति बना कर समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम