ठाणे में 3 दिवसीय इंटीरियर डिजाइनर प्रदर्शनी
मुंबई ,30 मई ( हि स ) | देश के विख्यात चार बड़े महानगरों में प्रदर्शनी के उपरांत अब ठाणे में आगामी 2
ठाणे में 3 दिवसीय इंटीरियर डिजाइनर प्रदर्शनी


मुंबई ,30 मई ( हि स ) | देश के विख्यात चार बड़े महानगरों में प्रदर्शनी के उपरांत अब ठाणे में आगामी 2 जून से 4 जून के मध्य हाइलैंड पार्क ढोकली में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंटीरियर डिजाइनर ( आईआईआईडी ) की ओर से तीन दिवसीय इंटीरियर डिज़ाइन का सत्र तथा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है | महाराष्ट्र के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट संदीप जोशी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में वास्तुकला उत्पादों के साथ निर्माण सामग्री की प्रदर्शनी भी की जाएगी |

आर्किटेक्ट जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे बताया कि ट्रिपल आईडी एक ऐसा मंच है जिसमें डिज़ाइनर और आर्किटेक्ट सभी जुड़े हुए हैं |जब 2006 में इसकी स्थापना हुई थी तब भी इसके सौ से अधिक मेंबर थे | आज इनकी संख्या 150 से अधिक है |

इस मौके पर आर्किटेक्ट मिलिंद सोगाणी ने बताया कि ठाणे में इस तरह का पहला भव्य प्रदर्शन होने जा रहा है और इसकी अगली कड़ी जयपुर होगी | आर्किटेक्ट बॉवी विनेकर के अनुसार पंजीयन भी 2 जून से किया जायेगा इसमें 70 अधिक प्रशिक्षार्थी हिस्सा लेंगे |

बताया जाता है कि इस डिज़ाइन परिषद् में जाने माने व्यावसायिक आर्किटेक्ट हफ़ीज़ कॉन्ट्रेक्टर ,नितिन चंद्रकांत देसाई ,,हितेन सेठी ,कोजेमा चितलवाला ,विवेक भोसले ,विकास दिलावरी ,हर्षद भाटिया ,राहुल मेहता ,एमवी देशमुख ,डॉ रविराज अहिरवार और आर्किटेक्ट संजीव भाटिया के द्वारा इस कला के महत्वपूर्ण हिस्सों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी |

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र