दिल्ली में बारिश और तेज हवा से बदला मौसम
नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। दिल्ली में तेज बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। राजधानी में मंगलवार देर शाम
Rain in Delhi wind with high speed


नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। दिल्ली में तेज बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। राजधानी में मंगलवार देर शाम बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार एक वज्र प्रकोष्ठ पूर्वोत्तर राजस्थान से उत्तर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों ओर बढ़ रहा है। इससे दिल्ली-एनसीआर में आज रात तक तेज़ हवा (50-70 किमी प्रति घंटे), बिजली और हल्की व मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

बारिश के कारण ट्रैफिक जाम और फिसलन भरी सड़कें होंगी। नियमित बाहरी व्यवसाय/गतिविधि प्रभावित होने की बहुत संभावना है। वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका है। कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान हो सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि यातायात परामर्श का पालन करें। घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/प्रभात