नगर निगम के 3 पदों के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज,मतदाताओं की चुप्पी से सभी परेशान
सहरसा,30 मई (हि.स.)। नगर निगम के 3 पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान अब गत
सहरसा-प्रचार


सहरसा-प्रचार


सहरसा,30 मई (हि.स.)। नगर निगम के 3 पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान अब गति पकड़ चुका है। सुबह से लेकर देर संध्या तक मेयर, उप मेयर तथा वार्ड पार्षद ध्वनि विस्तारक यंत्र से छोटे-छोटे प्रचार वाहनों से मतदाताओं को चुनाव चिन्ह के साथ अपने वादे एवं विकास के दावे दोहरा रहे हैं।इसके साथ ही उम्मीदवार भी अपने लाव लश्कर के साथ गली मोहल्ले में घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

नगर निगम क्षेत्र के लिए 28 मेयर, 31 उपमेयर तथा 46 वार्डो में 254 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं।कुछ वार्ड में सिर्फ दो उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर है, तो कुछ वार्ड में त्रिकोणीय संघर्ष देखा जा रहा है। कुछ वार्ड में दर्जन से अधिक उम्मीदवार खड़े हैं। वही सभी वार्ड के चौक चौराहे पर नगर निगम क्षेत्र में सिर्फ चुनावों की चर्चा हो रही है।वार्ड से कौन उम्मीदवार की स्थिति कैसी है। कौन-कौन मेयर एवं उप मेयर के उम्मीदवार है और किसका पलड़ा भारी है। सहित अन्य समीकरण की भी चर्चा लोगों द्वारा की जा रही है।

इस क्रम में मेयर पद के विभिन्न उम्मीदवार सभी वार्ड में घूम घूम कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।वही लोगों से जलजमाव,जाम से पीड़ित शहरी क्षेत्र के मतदाता तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति की वादा कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से कई महत्वपूर्ण समस्याएं जो अब तक बनी हुई है। उस समस्या को भी हल करने का आश्वासन दे अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 9 जून को होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर,उप मेयर और वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े सैकड़ों उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।वही सभी उम्मीदवार मतदाताओं को गोलबंद करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। जबकि मतदाताओ की चुप्पी बरकार है और वह अपने पत्ते खोलने को अब तक तैयार नहीं हो रहे हैं। सभी उम्मीदवार को आश्वस्त कर विजयी होने का आशीर्वाद दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा