हरियाणा सरकार ने श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई
नौवीं से 12वीं तक मिलेंगे दस हजार अब तक आठ लाख श्रमिकों का किया पंजीकरण चंडीगढ़, 28 मई (हि.स.)। हरि
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 


नौवीं से 12वीं तक मिलेंगे दस हजार

अब तक आठ लाख श्रमिकों का किया पंजीकरण

चंडीगढ़, 28 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार श्रमिकों को पूरा सम्मान दे रही है। इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार को हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड से श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति को राशि को बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कक्षा नौवीं से दसवीं तक मिलने वाली सात हजार रुपये की राशि, कक्षा 11वीं से 12वीं तक 7750 रुपये तथा उच्च शिक्षा के लिए 8500 रुपये की राशि को बढ़ाकर तीनों श्रेणियों में बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है।

मुख्यमंत्री रविवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों व उनके बच्चों से सीधा संवाद कर रहे थे। श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने उनके लिए जितनी भी योजनाएं चलाई है, उससे वे बहुत लाभान्वित हो रहे हैं। अधिकांश श्रमिकों ने उनके बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि वे स्वयं श्रमिक है, लेकिन हम अपने बच्चों को शिक्षा देकर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना का सपना रखते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान केवल संगठित क्षेत्र पर ही नहीं, बल्कि असंगठित क्षेत्र पर भी है। हरियाणा में आज लगभग 25 प्रतिशत श्रमिक संगठित क्षेत्र में और 75 प्रतिशत श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं। अब तक इस योजना के तहत 8 लाख 19 हजार 564 लाभर्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है।

रेवाड़ी के निमोठ व पलवल के औरंगाबाद में बनेगी लाइब्रेरी

संवाद के दौरान रेवाड़ी जिले के निमोठ गांव की भावना ने शिक्षा के प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और गांव में एक लाइब्रेरी बनाने की अपील की। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत ही निमोठ गांव के लिए लाइब्रेरी बनाने को मंजूरी प्रदान की।

इसी प्रकार, पलवल जिला से जुड़े आकाश के पिता ने भी मुख्यमंत्री से लाइब्रेरी बनाने का अनुरोध किया। इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने तुरंत मंजूरी प्रदान कर दी और पलवल के औरंगाबाद गांव में आर्य समाज मंदिर में लाइब्रेरी खोली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील