म.प्र.: तीन शिफ्टों में होगा मेंटेनेंस, 25 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली
भोपाल, 26 मई (हि.स.)। बिजली कंपनी द्वारा शहर में किया जा रहा प्री मानसून मेंटेनेंस जारी है। शुक्रवार
भोपाल। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते 25 से अधिक इलाकों में बिजली गुल रहेगी।


भोपाल, 26 मई (हि.स.)। बिजली कंपनी द्वारा शहर में किया जा रहा प्री मानसून मेंटेनेंस जारी है। शुक्रवार को भी तीन शिफ्टों में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते शहर के 25 से ज्यादा इलाकों में नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तीन शिफ्ट में मेंटेनेंस का काम होगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। सुबह नौ बजे से रोहितास फेस-1, कम्फर्ट होम्स, स्काय ड्रीम, ज्योति नगर, दानिश कुंज, दामखेड़ा, के-एल सेक्टर, गीता बंगला, इसरो कॉलोनी, सागर स्टेट, शारदा कुंज, पीएचक्यू, रामनगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर एवं आसपास के इलाकों में मेंटेंनेंस का काम चालू कर दिया गया है। इन इलाकों में दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। सुबह 10 बजे से जाटखेड़ी, कंजर मोहल्ला, बाग मुगालिया, महेंद्रा ग्रीन वुड, सागर पर्ल एवं आसपास मेंटेनेंस होगा। यहां भी दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

वहीं, कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, फाइन एवेन्यू, आनंद विहार एवं आसपास के इलाकों में सुबह नौ बजे से मेंटेनेंस किया जा रहा है, जो कि करीब नौ घंटों तक चलेगा। इन क्षेत्रों में शामछह बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव/मयंक