चराइदेव (असम), 26 मई (हि.स.)। चराइदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी में अचानक लगी भयावह आग के चलते अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि सोनारी नगर के बीचोंबीच लगी आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग सोनारी भजो चाराली स्थित लक्ष्मी ड्रग हाउस के गोदाम में लगी।
हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद