वाराणसी: नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी ने ली पद की शपथ, उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई
- पांच-पांच की संख्या में पार्षदों को भी पद की शपथ दिलाई गई वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। शहर के नवनिर्वा
 नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी  पद की शपथ लेते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता


 नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी  पद की शपथ लेते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता


 नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी  पद की शपथ लेते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता


- पांच-पांच की संख्या में पार्षदों को भी पद की शपथ दिलाई गई

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। शहर के नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी और पार्षदों ने शुक्रवार शाम सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पद की शपथ ली।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने महापौर अशोक तिवारी को पद की शपथ दिलाई। समारोह में नवनिर्वाचित महापौर ने संस्कृत में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में नगर आयुक्त शिपू गिरी ने महापौर को गदा भी सौंपी।

समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित महापौर को बधाई दी और समारोह को सम्बोधित भी किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी ने अपना इतिहास कायम रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अब ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के पथ पर दौड़ेगी। काशी के चहुंमुखी विकास के लिए वचनबद्ध सरकार के कई बड़े परियोजना जल्द ही पूरे होने वाले हैं। वहीं, कुछ नई परियोजनाएं भी शुरू होगी। नगर निगम की नई टीम विकास की रफ्तार को बढ़ाएगी।

महापौर के शपथ लेने के बाद पांच-पांच पार्षदों को मंच पर क्रमवार बुलाकर शपथ दिलाई गई। समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डा नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित जिले के अन्य विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य सहित भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल,जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

- महापौर अशोक तिवारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव का पैर छू जीता दिल

समारोह में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार रहे वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव का पैर छूकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी के इस कदम की जमकर सराहना की।

-रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के गेट पर धक्कामुक्की, महापौर को भी रोका

शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था का बोलबाला रहा। समारोह में भाग लेने गए कई पार्षदों को भी गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। इसको लेकर पार्षदों की बहस हुई। इसी दौरान नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी भी वहां पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने न पहचान पाने के कारण उन्हें रोक दिया। तब तक महापौर को पुलिस कर्मियों ने पहचान लिया और गेट खोल कर उन्हें अंदर भेजा। इस दौरान महापौर के चेहरे पर नाराजगी का भाव साफ दिखा। हाल के अंदर भी अव्यवस्था के चलते पार्षदों को कुर्सियां नहीं मिल सकीं। पार्षदों के समर्थकों को रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर कही रोक दिया गया। इसको लेकर पार्षद और उनके समर्थकों में नाराजगी दिखी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश