किसी मकान की ईंट तोड़ने से पहले बिहारी पर से गुजरना होगा बुल्डोजर : बिहारी लाल आर्य
मुक्ता काशी मंच पर महापौर ने साठ पार्षदों के साथ ली शपथ झांसी,26 मई(हि. स.)। किसी मकान की ईंट तोड़न
शपथ लेते महापौर


शपथ लेते महापौर


शपथ लेते महापौर


शपथ लेते महापौर


मुक्ता काशी मंच पर महापौर ने साठ पार्षदों के साथ ली शपथ

झांसी,26 मई(हि. स.)। किसी मकान की ईंट तोड़ने से पहले बुल्डोजर को बिहारी पर से गुजरना पड़ेगा। हम पीएम मोदी और सीएम योगी के सिपाही हैं। उनके कारवां को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने के रास्ते पर चल रहा है, जिसमें ट्रिपल इंजन की सरकार अहम भूमिका निभाएगी। विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का काम होगा। ये बातें नवनिर्वाचित मेयर बिहारी लाल ने नगर निगम झांसी के गठन के बाद झांसी के चौथे मेयर के रूप में शपथ लेने के दौरान कही।

उन्होंने अपने सम्बोधन में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की धरा पर सभी का स्वागत किया। कहा कि आपने जो अटूट सम्मान दिया, उसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा। झांसी के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा। झांसी की जनता की समस्याओं का समाधान करूंगा। यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनता की जीत है। आपके आदेश का पालन करूंगा। किसी प्रकार का आरोप नहीं लगने दिया जाएगा। सभी समस्याओं का निस्तारण करने को कृतसंकल्पित हूं। उन्होंने मंडलायुक्त की तारीफ करते हुए कहा कि गाड़ियों के चालान किए गए थे, उनमें राहत दी गई है। बुन्देलखण्ड में 70 साल तक कचरा रहा। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता। जो भी विकास कार्य होंगे भ्रष्टाचार मुक्त। मैं हनुमान जी का भक्त हूं।

उन्होंने कहा कि भाजपा मकान बनाती है गिराती नहीं है। जो 5 हजार मकान गिराने की बात थी। कोई भी किसी मकान की ईंट नहीं गिरने देंगे। उसे पहले बुल्डोजर बिहारी लाल आर्य के ऊपर से गुजरना पड़ेगा। आपकी राय के बिना कोई अतिक्रमण नहीं हटाएगा। आप भी झांसी के विकास का दायित्व भी आपका ही है। आप भी सहयोग करें। जिस तरह महारानी लक्ष्मीबाई ने दुनिया में शौर्य के लिए दुनिया में विख्यात किया। झांसी को स्वच्छता व विकास में एक नंबर पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

महापौर ने कहा कि झांसी शहर के विकास के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू कराएंगे। झांसी के लोगों की व्यक्तिगत समस्या हो या सार्वजनिक समस्या, सबके समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व्यापारियों और आम लोगों की सहमति से की जाएगी। झांसी को स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए काम करेंगे। शहर में विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। सभी वार्डों में स्थानीय पार्षदों के साथ तालमेल कर विकास कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराएंगे।

मेयर के साथ नगर निगम के साठ पार्षदों ने भी पद की शपथ ली। मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में झांसी के कमिश्नर डॉ आदर्श सिंह ने मेयर को और इसके बाद मेयर ने पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। समारोह में पहुंचे मेयर ने शपथ ग्रहण से पहले मंच पर घुटनों के बल झुककर और माथा जमीन पर टेककर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया और आभार नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने व्यक्त किया।

इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा, डीएम रविंद्र कुमार, विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन, एमएलसी डॉ बाबू लाल तिवारी, राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ल, बंगरा ब्लॉक प्रमुख भारती आर्य सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और नगर निगम के कर्मचारी व अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश